अपने दिल में देखो,
तो तुम को भी हमेशा
दिखाई देगी (दिखाई देगी)
एक ऐसी दुनिया,
जहाँ सपने पूरे
कहीं तो होंगी (हेलिकप्टर!)
आसमाँ में उड़के
जाएँगे हम कहीं भी
हो चाहे दूर कितना ही
आओ दिल के दरवाज़े,
खोल के पा ले हर खुशी (हर खुशी)
जब हम बड़े हो जाएँगे,
तब क्या यह सब भूल जाएँगे?
तब भी हम सब सोचेंगे,
कि फ़िर से हम बचपन जिएँ
शा ला ला ला ला,
आओ हम गाएँ
हाथ पकड़ के, हम उड़ते जाएँ
प्यार की, ख़ुशी हम बाँटेंगे
सबसे आगे हमारा
दोस्त है डोरेमोन